स्लग -महिला डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
एंकर – यूपी के शाहजहांपुर में महिला डॉक्टर की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां महिला डॉक्टर का सब उसके ही चेंबर में दुपट्टे से लटका मिला ।संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद महिला के पति ने डॉक्टरों पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल हत्या के बाद इलाके में सनसनी है वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
घटना थाना कांट क्षेत्र के कुरिया रोड एवन हॉस्पिटल की है। जहां हरदोई जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र के परियल गांव निवासी मुलायम सक्सेना की पत्नी डॉ.रुचि सक्सेना ने कांट के कुरियाकला रोड पर अपने साथी माया प्रकाश के साथ मिलकर एवन नाम से अस्पताल खोला था। रुचि अस्पताल परिसर में ही रहती थीं। जबकि उनके पति व अन्य स्वजन अपने घर रहते थे। आज सुबह रुचि सक्सेना का शव दुपट्टे से उनके ही चैंबर में फंदे से लटका मिला । माया प्रकाश व स्टाफ के अन्य कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव फंदे से उतार लिया। करीब एक घंटे बाद किसी अन्य माध्यम से सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। मुलायम ने बताया रुचि व माया प्रकाश ने अस्पताल खोलते समय यह तय किया था कि दोनों के स्वजन अस्पताल में नही आएंगे। फिलहाल पति ने हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाइट परिजन
संवाददाता बैभव सिंह लोकेशन शाहजहांपुर