लोकेशन – गोंडा
स्लग – दबंग उखाड़ ले गए गरीब का चूल्हा, महिला और बेटे के आंख में झोका मिर्च पाउडर
एंकर/वीओ – जमीनी विवाद में दबंगों ने एक महिला और उसके बेटे के आंख में मिर्च का पाउडर डाल दिया। जिससे मौके पर पुकार मच गई। महिला का आरोप है कि वह अपनी जमीन में चूल्हा रखकर खाना बना रही थी। दबंग उसका चूल्हा उठा ले गए थे। महिला जब चूल्हा मांगने गई तो दबंगों ने उसकी आंख में मिर्च का पाउडर डाल दिया भद्दी भद्दी गालियां देने लगे बचाने गए बेटे के आंख में मिर्च का पाउडर डालकर दबंग मौके से फरार हो गए।
गोंडा जिले के तरबगंज तहसील के गांव रामपुर टेंगरहा निवासी निर्मला देवी ने आरोप लगाया है कि उसके पिता के नाम जमीन है। राजस्व विभाग से पैमाइश होने के बाद दबंगों ने जमीन खाली कर दिया। लेकिन कुछ हिस्सा बाद में खाली करने के लिए कहा दबंगों ने उसे आज तक खाली नहीं किया। राजस्व विभाग पैमाइश होने के बाद महिला उसी में रहती थी। निर्मला का आरोप है कि दबंग उसका भी चूल्हा उखाड़ ले गए। और आज जब महिला अपना चूल्हा मांगने गई। दबंगों ने उसकी आंख में सूखा मिर्च का पाउडर झोंक दिया। महिला को बचाने दौड़े बेटे के आंख में भी मिर्च का पाउडर डाल दिया। वही पीड़ित महिला ने गुंडा पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर से प्रार्थना पत्र के माध्यम से की है
वहीं इस संबंध में क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह राठी ने बताया कि सूचना मिली है। तरबगंज थाना क्षेत्र के गांव रामपुर टेंगरहा का है। यहां दो पक्षों में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।संवाददाता ऋषभ मिश्रा