लखीमपुर खीरी से इस समय की बड़ी खबर

लखीमपुर खीरी से इस समय की बड़ी खबर

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

 

जिला ब्यूरो चीफ देवेंद्र कुमार लखीमपुर खीरी

 

शासन के आदेशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन आज ग्राम पंचायत गोविन्दा पुर की मजरा पड़रियापुरवा ब्लॉक बिजुआ खीरी में कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ठाकुर प्रसाद गंगवार, ओमकार सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिध वीरेंद्र भूषण,अनिल दीक्षित, धीरेंद्र दीक्षित,मनोज अवस्थी, आदित्य मोहन शुक्ला,उपस्थित रहें उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी शिव कुमार,बिजुआ सहायक कर्मचारी शिवम मिश्रा, कृषि विभाग सहायक तकनीक प्रबंधक पवन कुमार, ग्राम प्रधान पति राकेश पाण्डे,ओमकार प्रधान संघ, अखिलेश गधियाना पंचायत प्रधान,सूरजपाल राजगढ़ पंचायत प्रधान, शिक्षा विभाग सुभाष वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग परशुराम भार्गव, ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के करोड़ों लोगों को विभिन्न योजनाओं के जरिए मूलभूत सुविधाएं देकर उनके जीवन में बदलाव लाने का काम किया है। गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार की योजनाओं के प्रति जागरुकता बढ़ाने और इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की है भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य मोहन शुक्ला ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य आमजन को उसके हित में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी देने की है। ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के अर्न्तगत है, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है जहां केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो सके तथा उसके साथ ही जो पात्र व्यक्ति अभी तक किन्ही कारणों से योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गये हैं उन्हें विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान योजनाओं के लाभ से जोड़ा जाये। उक्त कार्यक्रम में जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल यथा-प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, उज्जवला योजना, जिलापूर्ति कार्यालय आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य कैंम्प, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, बैंको के माध्यम से बीमा योजना आदि का स्टाल लगाकर अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ दिया गया। लाभार्थियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का लाभ लिया। ग्रामपंचायत गोविन्दा पुर की मजरा पड़रियापुरवा में इस यात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह का माहौल था जिससे एक ही स्थान पर ग्राम वासियों को योजनाओं का लाभ मिला। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे जिसमें संकल्प लिया गया हम अपने गांव को पूर्ण रूप से विकसित करने का कार्य करेंगे भाजपा की सरकार गांव के उन्मुखीकरण को लेकर के विकास के बिंदुओं पर कार्य कर रही है ग्राम पंचायत के सम्मानित मतदातागण मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment