ग़रीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन GNRF के तहत जनपद गोंडा में पौधा लगाने का काम हुआ
डॉ0 कल्पराम त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ गोण्डा
खबर गोण्डा जनपद से
दावत-ए-इस्लामी इंडिया के शोबा ग़रीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन ( GNRF ) के तहत जनपद गोंडा में रविवार को पौधा लगाने का काम हुआ जिसमें गोंडा डीविजन के निगरान अब्दुल वाहिद अत्तारी ने बताया की दावत-ए-इस्लामी इंडिया ने 1 जुलाई से 10 जुलाई तक पुरे भारत में पौधा लगाने की मुहिम शुरू की हुई है पौधा लगाने का मक़सद हमारा हिन्दुस्तान हरा भरा और खुशहाल रहे.!