गोंडा ,आज किया गया अक्षत निमंत्रण घर घर वितरण

गोंडा ,आज किया गया अक्षत निमंत्रण घर घर वितरण

जय श्री राम के नारे लगते राम भक्त

 

अयोध्या में भव्य श्रीराम लाल जन्मभूमि नवनिर्मित मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर अयोध्या से आया पूजित पीला चावल का अक्षत निमंत्रण प्रभु राम का चित्र और पत्रक घर-घर देने के लिए पं शिव कुमार शास्त्री के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ गांव गांव घर-घर लोगों के यहां जाकर अक्षत निमंत्रण व प्रभु राम का चित्र और पत्रक दिया गया।और जय श्री राम के नारे भी लगा रहे हैं और लोगों को बता रहे थे कि 22 जनवरी को .प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने घर के पास के मंदिर में भजन कीर्तन शाम के समय दीपावली मनाएं. मां वैष्णो सेवा ट्रस्ट द्वारा राम जानकी मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम । इस मौके पर अक्षत वितरण कर रहे कार्यकर्ता पंडित शिवकुमार शास्त्री, राजकुमार वेदांती, उमानाथ तिवारी, विपिन तिवारी, राजेश मिश्रा कृष्ण मोहन तिवारी, सौरभ तिवारी, दद्दन तिवारी, में नानबच्चा तिवारी, पारसनाथ तिवारी, शुभम तिवारी, दिनेश, विवेक, आदि लोग रहे मौजूद। संवाददाता ऋषभ मिश्रा

Related posts

Leave a Comment