Lucknow इंडिया एक्सप्रेस न्यूज NEWS…….. Nabi ahmad Mohit rathord………………बाबू जी जरा धीरे चलना,आप हो सकते हैं चोटिल और जख्मी,,,,,,,,,,,,,,,,, लखनऊ के नक्खास कन्धी,वाली गली में लोगों को घर से निकलने मे होती है दिक्कत ,,,,,,देख सकते हैं कंघी वाली गली व रोडो की पोदिश,,,,,आए लेकर चलते आपको गड्ढा मुक्त नहीं गड्ढा युक्त गलियां और सड़कों पर जहा एक तरफ योगी आदित्यनाथ जी ने अपना आदेश अनुसार नगर निगम के अधिकारियों को टाईम दिया था के गड्ढे युक्त गलियां और सड़कों पर चलने वालों को दिक्कतों का आए दिन सामना करना पड़ता है ऐसि सड़कों और गलियों को गड्ढा मुक्त किया जाए पर नगर निगम के लिए के कान के नीचे जूं तक नहीं रेंगती जगह जगह पर बैडडेट की तरह टिपपे लगा रहे हैं जब योगी आदित्यनाथ जी ने हर तरफ़ की रोडो को पूरा बनाने का आदेश दिया था पर वही आज फिर हर तरफ धसि हुईं सड़को पर चलना हो रहा है मोहाल बड़े बड़े गड्ढे के कारण लोग होते रहते हैं जख्मी कैंट रोड पर धसि हुईं सड़क दिलाई दे रहा है बड़ा गड्ढा। नगर निगम की राह परवाही दिन बा दिन बढ़ती चली जा रही है जगह जगह कूड़े का ढेर रिहायशी इलाकों में कूड़ा घर बना दिया है जिससे इस पड़ोस के रहने वाले लोगों को उठाना पड़ता है बिमारी का सामना होते रहे बच्चे और बड़े बिमार जगह जगह पर नालियों का गटर का गन्दा पानी जिसके उपर से लोग रोज गुजर का आते और जाते हैं लोग,,,,,,,, देखना ये है के कब तक नहीं सुनेंगे ये नगर निगम के आला अधिकारी योगी आदित्यनाथ जी की बातों क्या कर पाएंगे गड्ढा युक्त सड़को को गड्ढा मुक्त सड़कें,,,,,,,,,,या पड़ी रहेगी ऐसे हैं ये सड़कें क्या बना रहेगा जगह जगह कूड़ा घर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, लखनऊ से नबी अहमद मोहित राठौर,, इंडिया एक्सप्रेस न्यूज न्यूज चैनल
Related posts
-
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
गोंडा,
गोंडा,फुलवारी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 3 दिन चलने वाले... -
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत हाथरस सादाबाद स्थानीय आगरा रोड स्थित अग्रसेन सेवा सदन...