*दिनांक: 29.11.2022* *प्रेस विज्ञप्ति कोतवाली मूर्तिहा बहराइच पुलिस*

*दिनांक: 29.11.2022*
*प्रेस विज्ञप्ति कोतवाली मूर्तिहा बहराइच पुलिस*

*नकली भारतीय मुद्रा 3.5 लाख व 4.40 लाख नेपाली रुपया एक अदद मोटरसाइकिल व एक देशी तमंचा 315 बोर ,02 जिन्दा कारतुस व 04 अदद मोबाइल व 59,630/- रूपये भारतीय असली व 03 अदद मीडिया आई कार्ड सहित 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।*

रिपोर्टर ‌सुमन राय
मु0अ0सं0 341/2022 धारा 489 B,489C भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट ।
थाना- को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच ।
*विवरण* – श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा जनपदीय पुलिस को विभिन्न अपराधों पर नियंत्रण करने व शातिर अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु दिये गये कड़े निर्देश के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बहराइच श्री अशोक कुमार व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा जनपद बहराइच के कुशल निर्देशन में बीती रात्रि 28-29.11.2022 को थानाध्यक्ष मुर्तिहा श्री शशि कुमार राणा व एटीएस बहराइच यूनिट के प्रभारी उ0नि0 श्री रवि प्रकाश को जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि सुजौली से उर्रा से जाने वाले रास्ते से दो व्यक्ति बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल से भारतीय जाली मुद्रा लेकर अपने किसी सहयोगी को देने के लिए लेकर लालबोझा 26 नम्बरपुल पर आने वाले हैं मुखबिर की इस सूचना उ0नि0 रवि प्रकाश मय हमराह थानाध्यक्ष मुर्तिहा श्री शशि कुमार राणा मय हमराह के उक्त स्थान पर दबिश देकर 02 अभियुक्तो 1- प्रीतम सिंह उर्फ सोनू उर्फ डाक्टर सिंह पुत्र अरुण सिंह उर्फ रोडा सिंह उर्फ गुरुबक्स सिंह निवासी- मझरापूरव दा० ढखेरवा ननकौर, थाना- तिकोनिया, जनपद- खीरी, उम्र करीब 39 वर्ष, 2- अवधेश तिवारी पुत्र राजेन्द्र तिवारी निवासी, पूरेखेम पर्सिया, डीपी घाट, थाना- वजीरगंज, जनपद- गोण्डा उम्र करीब 40 वर्ष बताया । गिरफ्तार व्यक्तियो की जामातलाशी से बैंग से 3.5 लाख भारतीय रूपये नकली व 4.40 लाख नेपाली रूपये नकली बरामद किये गये । अभियुक्तगणो के कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल व एक देशी तमंचा 315 बोर ,02 जिन्दा कारतुस व 04 अदद मोबाइल व 59630 रूपये भारतीय असली व 03 अदद मीडीया कार्ड भी बरामद किये गये है । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना को0 मुर्तिहा पर मु0अ0सं0 341/2022 धारा 489 B,489C भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । अन्य विधिक कार्यवाही पुर्ण कर अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
अभियुक्तगण का नाम व पत्ता-
1- प्रीतम सिंह उर्फ सोनू उर्फ डाक्टर सिंह पुत्र अरुण सिंह उर्फ रोडा सिंह उर्फ गुरुबक्स सिंह निवासी- मझरापूरव दा० ढखेरवा ननकौर, थाना- तिकोनिया, जनपद- खीरी, उम्र करीब 39 वर्ष ।
2- 2- अवधेश तिवारी पुत्र राजेन्द्र तिवारी निवासी, पूरेखेम पर्सिया, डीपी घाट, थाना- वजीरगंज, जनपद- गोण्डा उम्र करीब 40 वर्ष ।

गिरफ्तार करने वाले पलिस अधि/ कर्मगण थाना को0 मुर्तिहा
1- उ0नि0 शशि कुमार राणा थाना को0 मुर्तिहा
2- उ0नि0 कमलेन्द्र प्रताप सिंह, थाना को0 मुर्तिहा
3- आरक्षी रामू गौड़, थाना को0 मुर्तिहा
4- आरक्षी राजेश यादव, थाना को0 मुर्तिहा
5- चालक आरक्षी हिमाशू थाना को0 मुर्तिहा

गिरफ्तार करने वाले पलिस अधि/ कर्मगण एटीएस बहराइच यूनिट
1- उ0नि0 रवि प्रकाश
2- हे0का0 काजी अफजाल अख्तर
3- का0 रंजीत कुमार
4- कां० सतीश कुमार
5- हे0का0 नीरज सिंह
6- हे० का0 अरुण कुमार दुबे एटीएस श्रावस्ती यूनिट

बरामदगी
1- 3.5 लाख भारतीय रूपये व 4.40 लाख नेपाली जाली रुपये ।
2- 59,630/- भारतीय असली रुपये ।
3- 01 अदद मोटरसाइकिल ,एक देशी तमंचा 315 बोर ,02 जिन्दा कारतुस व 04 अदद मोबाइल व 03 अदद मीडिया कार्ड ।

Related posts

Leave a Comment