*कैम्प लगाकर महिलाओं के खोले गए खाते*
जमुनहा श्रावस्ती: पंजाब नैशनल बैंक शाखा भिनगा के वरिष्ठ प्रबंधक आशीष मिश्रा के दिशानिर्देशानुसार पीएनबी वूमेन पावर सेविंग एकाउण्ट का कैम्प लगाकर खोला गया। बैंक कर्मचारी लोक राज नारायण पाठक ने महिलाओं को जानकारी देते हुए कहा कि इसमें पचास पेज की चेकबुक एवं नेफ्ट, आरीटीजीएस, डेबिट कार्ड एसएमएस अलर्ट एवं पासबुक जैसी सुविधाएँ हमेशा के लिए निशुल्क रहेंगी व लोन लेने में आसानी होगी व डॉक्यूमेंट चार्ज भी नही देना होगा। पाठकजी ने पीएनबी वन के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि ये सिर्फ मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन ही नहीं यह खुद में ही एक बैंक है। इसमे कस्टमर बिना बैंक जाये बैलेंस ट्रांसफर नेफ्ट, आरटीजीएस, आईएमपीएस, यूपीआई, स्कैन, एफडी/आरीडी/पीपीएफ व सेविंग एकाउंट खोलना व बीमा, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, चेकबुक, मोबाइल रिचार्ज, बिल का भुगतान लॉकर रिक्वेस्ट एवं बिना बैंक जाये आठ लाख तक का लोन ले सकता है इत्यादि बहुत सी सुविधाएँ का लाभ उठा सकता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य खेमराज पाठक, समाजसेविका तरुणा मिश्रा सीएससी प्रभारी बलराम यादव एवं तमाम जनमानस उपस्थित रहे।