हद् बरारी नाप आख्या व पत्थर नसब के विपरीत चक मार्ग पटाई कराए जाने का आरोप

हद् बरारी नाप आख्या व पत्थर नसब के विपरीत चक मार्ग पटाई कराए जाने का आरोप।

 

पीड़ित ने लेखपाल पर लगाया प्रधान से मिली भगत कर खलिहान व बाग की भूमि पर चकमार्ग पटाई कराने का आरोप।

 

मिल्कीपुर, अयोध्या।

प्रदेश सरकार द्वारा जहां सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त रूख अपनाते हुए अधिकारियों को कार्यवाही करने का लगातार निर्देश दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रधान द्वारा लगभग 50 सालों से खलिहान व चक मार्ग पर अवैध कब्जा कर खेती करने का मामला प्रकाश में आया है। सरकार के बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा प्रधान के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय उन पर दरिया दिली दिखाते हुए मेहरबान हो गए हैं।

बता दें कि मिल्कीपुर तहसील के मवई कलां गांव निवासी सोमपाल तिवारी ने तहसीलदार मिल्कीपुर को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गाटा संख्या 661,662 व 663 बतौर उनकी बाग की भूमि है। जिसके सीमांकन के लिए एसडीएम न्यायालय मिल्कीपुर के यहां वाद प्रस्तुत किया गया जिसमें उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर द्वारा वर्ष 2015 में पत्थर नसब का आदेश पारित किया गया था। जिस पर राजस्व टीम ने पुलिस की मौजूदगी में वर्ष 2019 में पत्थर नसब की पैमाइश करा कर कब्जा दिलाया था। पीड़ित का आरोप है कि उसके बाग के पश्चिम तरफ प्रधान उर्मिला देवी की खतौनी स्थित है जिसमें पत्थर नसब के दौरान खलिहान व चकमार्ग चिन्हित किया गया था। जिस पर प्रधान का कब्जा पाए जाने पर उन्हें बहुत जल्द खाली करने की हिदायत भी राजस्व टीम द्वारा दी गई थी। लेकिन प्रधान व उनका बेटा सुभाष तिवारी द्वारा खलिहान तथा चकमार्ग की सुरक्षित भूमि से अभी तक अपना कब्जा नहीं हटाया गया है। पीड़ित का यह भी आरोप है कि प्रधान तथा उनके बेटे सुभाष द्वारा बीते शनिवार को उनके बाग व खलिहान की भूमि पर चकमार्ग पटाई का कार्य शुरू किया गया। जिस पर पीड़ित द्वारा अपने बाग में चकमार्ग पटाई करने से मना किया गया तो प्रधान का बेटा सुभाष आग बबूला हो गया और गाली-गलौच देते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। पीड़ित उक्त लोगों से किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा। जिस पर बिना किसी आदेश के प्रधान ने क्षेत्रीय लेखपाल ज्ञानेंद्र मिश्रा को बुला कर पैमाइश कराई तो लेखपाल ने हद् बरारी नाप को ग़लत बता कर अपने द्वारा की गई नाप को सही बताते हुए पूर्व में हुई नाप में गड़वाए गए सीमेंट के खंभे को तोड़वा कर फेंकवा दिया। साथ ही साथ हद् बरारी नाप के दौरान प्रधान के खतौनी में स्थित चकमार्ग को पीड़ित के बाग व खलिहान में बता कर प्रधान को पटाई कार्य शुरू कराने को कह कर वहां से चले गए। तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मामले की जांच करके आख्या रिपोर्ट राजस्व निरीक्षक मिल्कीपुर से मांगी गई है। यदि लेखपाल द्वारा बगैर किसी आदेश के पैमाइश करने गए हैं और हद् बरारी नाप को ग़लत साबित किया है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment