वो सांवरे हमें तेरी ज़रूरत है – मानसी

वो सांवरे हमें तेरी ज़रूरत है – मानसी

श्याम बाबा के संग मनाया नया साल

गोंडा , आवास विकास स्थित जैन मंदिर में धूमधाम से नया साल बाबा खाटू श्याम के संग केक काट कर मनाया। जिसमें भजन संध्या का आयोजन जैन मंदिर द्वारा आयोजित किया गया जिसमें भजनों की शुरुआत बस्ती के भजन गायक सचिन गुप्ता ने गणेश वंदना से किया,सांवरे की महफ़िल को मेरा सांवरा सजाता है किस्मत वालों के घर में मेरा श्याम आता है . उसके बाद बाबा श्याम की लाड़ली सुप्रसिद्ध भजन गायिका मानसी अग्रवाल ने गाया ” वो सांवरे हमें तेरी ज़रूरत है …श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी . सांवरी सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया ..फंसी पड़ी भंवर में मेरी नैया चलाईं तूने तो चल पड़ी है . जब बिन बोले मिलता तो बोल के मांगूं और धमाल पर श्याम प्रेमी खूब झूमे। फिर भजन गायक पंकज निगम ने गाया ।इस दौरान दीनदयाल जैन, मोहित जैन ,नान बाबू कसौधन, दीपक जैन, प्रवीण जैन, दुर्गा गुप्ता ,विशाल मित्तल, सौरभ जैन, सुरेश भावसिंहका, रितेश अग्रवाल ,नितेश मित्तल, दीपिका जैन, नीलम जैन, स्वाति जैन ,शिवानी जैन ,यमतेश गुप्ता, विशाल जायसवाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। संवाददाता‌ ऋषभ‌

Related posts

Leave a Comment