*मानकनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत नहर में कूदे दो युवकों के डूबने की सूचना!!*
मानक नगर थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया जब दो अज्ञात युवकों ने कनौसी पुल के नीचे नहर में छलांग लगा दी और नहर में लापता हो गये।
सूचना मिलते ही मानक नगर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर इस संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद नहर में कूदे अज्ञात युवकों को ढूंढने की कवायद शुरू कर दी है।
इसी क्रम में नहर में युवकों को ढूंढने के लिए गोताखोरों से भी मदद ली जा रही है।
*मौके पर मानक नगर पुलिस मौजूद है*