*औचक निरीक्षण, प्रेसनोट*

*औचक निरीक्षण, प्रेसनोट*

 

*पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा देर रात्रि थाना इटियाथोक का किया गया औचक निरीक्षण, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश-*

 

आज दिनांक 28/12/2023 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा थाना इटियाथोक का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें थाना परिसर, कार्यालय, CCTNS कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, भोजनालय आदि का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिकार्डाें को अद्यावधिक करने व साफ सफाई रखने एवं महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके प्रति सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करते हुए तत्काल निस्तारण कराने व भोजनालय में निर्धारित मेस मेनू के अनुसार पौष्टिक भोजन बनवाने हेतु संबंधित के आवश्यक निर्देश दिए गए। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाने के हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, मासिक निरीक्षण रजिस्टर व अपराध रजिस्टर का अवलोकन, ऑपरेशन क्लीन के तहत मालों का निस्तारण किए जाने तथा सभी अभिलेखो को अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक महोदय ने संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग को प्रभावी बनाने, रात्रि गश्त व पिकेट को प्रभावी बनाने, एचएस चेकिंग, लम्बित विवेचनाओ को गुणदोष के आधार पर निस्तारण व वांछित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए।

 

*इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक अरुण कुमार त्रिगुणायक, पीआरओ पुलिस अधीक्षक, व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।*

 

*मीडिया सेल , गोण्डा*

Related posts

Leave a Comment