उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच विकासखंड तेजवापुर

उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच विकासखंड तेजवापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चौघड़िया बहराइच में आज17/12/23को भारतीय मजदूर किसान संगठन जन जागरण के तहत किसान मजदूरों को जागरूक करने के लिए गांव गांव जाकर पंचायत के माध्यम से जागरुक कर रहे गरीब मजदूरों को जीवन रक्षक दवाइयां जैसे खांसी बुखार लिवर टॉनिक निशुल्क वितरण किया गया माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा जी के दिशा निर्देश पर जिला अध्यक्ष नसीब अली बहराइच में किसानों को जागरूक किया वहीं15 16 17 2013 को ट्रेन द्वारा जिला बहराइच से संपूर्ण भारत से ट्रेन इलाहाबाद कुंभ मेला भारतीय मजदूर किसान संगठन राष्ट्रवादी के कार्यकर्ता भारी संख्या में इलाहाबाद संगम के लिए कूंछ करेंगे सूचना रेल मंत्रालय के सभी लाइव विभाग द्वारा दिया जा चुका है जय जवान जय किसान मजदूर किसान संगठन एकता जिंदाबाद जिंदाबाद मीडिया प्रभारी सद्दन खान बहराइच ।

Related posts

Leave a Comment