पीलीभीत जिला की तहसील कलीनगर छेत्र के शाहगढ के अटकोना गांव के पास मे गुरुद्वारा की दीबार पर बैठा सेर गांव के लोगों मे दहसत का माहौल फारेस्ट अधिकारिओ को सूचित करने पर आई फारेस्ट टीम ने बडी मुसकील से पकड़ लिया है तब जाकर गांव के लोगों मे डर का माहौल काम हुआ है
इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैंनल के जनपद पीलीभीत के क्राइम रिपोर्टर संबाददाता महेंद्र कुमार की रिपोर्ट