अबोरह पैलेस का ठेका अन्य ठेकेदार को देकर शुरू करवाये प्रशासन : राजू चराया, रजत लूथरा, संजय उर्फ राजू

अबोरह पैलेस का ठेका अन्य ठेकेदार को देकर शुरू करवाये प्रशासन : राजू चराया, रजत लूथरा, संजय उर्फ राजू

पैलेस बंद होने के कारण लोगों को समारोह आदि के लिए उठानी पड़ रही परेशानी

अबोहर, 25 दिसंबर (शर्मा/सोनू): कुछ दिन पूर्व डिप्टी कमिशनर द्वारा अबोहर पैलेस को सील कर दिया गया था। समाजसेवी राजू चराया, रजत लूथरा व संजय उर्फ राजू ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पैलेस बंद होने के कारण लोगों को छोटे-मोटे कार्यक्रमों के लिए काफी परेशानी का सामना पड़ रहा है। इसलिए पैलेस को जल्द से जल्द ठेके पर देकर इसे पुन: शुरू करवाया जाये। उन्होंने कहा कि यदि पुराना ठेकेदार बकाया पैसा नहीं दे रहा है तो उसकी जगह किसी नए ठेकेदार को ठेका दे दिया जाये। उन्होंने कहा कि अबोहर पैलेस खुल जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा कुछ माह पूर्व इसे सील कर दिया गया था लेकिन अब इसके गेट पर लगी सील गायब है। उन्होंने सील गायब करने वाले आसामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कार्यवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सील टूटने के कारण पैलेस से कोई भी सामान चोरी हो सकता है। इसलिए प्रशासन सख्ती से उठाये ताकि किसी प्रकार का नुक्सान न हो।

फोटो : 4 बंद पड़ा पैलेस।

Related posts

Leave a Comment