गोंडा ,

गोंडा ,एक्शन एड यूनिसेफ के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रूपैडीह में मीना मंच (पावर एंजेल)के अंतर्गत जलवायु परिवर्तन की समझ को ब्लॉक कोऑर्डिनेटर वली मोहम्मद जी ने, बच्चों मे आत्मबोध कराया, पावर एंजेल के कार्य, क्लाइमेट चेंज,विभिन्न प्रकार के आपदाओं के कारण, बालिकाओं के आपसी समझ विकसित करने के लिए, उनका क्षमता वर्धन किया गया जिसमें लगभग 85 बच्चों ने हिस्सा लिया उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में वार्डन श्रीमती नीलम सिंह जी ने बहुत सहयोग किया तथा बच्चों ने चार्ट के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति को व्यक्त किया तथा गांव में जाकर जलवायु परिवर्तन के विषय पर किसानों और किराना व्यवसाई से चर्चा किया और सवाल पूछे इस कार्यक्रम में मेरी ब्लॉक समन्वयक श्रुति जी ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। संवाददाता ऋषभ मिश्रा

Related posts

Leave a Comment