Sunny Verma Haridwar  News 8791 204 683 

Sunny Verma Haridwar

News 8791 204 683

 

दिनांक: 20 दिसम्बर,2023

हरिद्वार: पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं नगर विधायक हरिद्वार श्री मदन कौशिक ने बुधवार को 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 के प्रांगण मंे खेल महाकुम्भ-2023 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं-एथलेटिक्स, टेबिल टेनिस आदि का गुब्बारे हवा में छोड़कर तथा मशाल प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं नगर विधायक हरिद्वार श्री मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद यहां तेजी से खेलों के विकास पर पूरा ध्यान दिया गया तथा सभी प्रकार के खेलों के विकास के लिये आधारभूत ढांचा तैयार किया गया, उसी का परिणाम है कि आज कई खेल प्रतिभायें जनपद व राज्य का नाम भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये नई खेल नीति लाई गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी, स्पोर्ट्स कालेज, खेल छात्रावास के खिलाड़ियों के खेल किट तथा खेल छात्रावासों के खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते की राशि में वृद्धि की गयी है।

श्री मदन कौशिक ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुये कहा कि उन्होंने खेलो इण्डिया के तहत खेलों को गांव तक पहुंचाकर पूरे भारत को खेलों से जोड़ दिया है, जिसकी वजह से आज सुदूर गांवों के बच्चे भी पदक तालिका में अपना स्थान बना रहे हैं।

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं नगर विधायक ने इस मौके पर उत्तराखण्ड के समस्त जिलों के विभिन्न स्कूल/कालेजों से यहां पहुंचे खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत शानदार मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर मताधिकार तथा खेल शपथ भी उपस्थित खिलाड़ियों तथा जन-समूह को दिलाई।

कार्यक्रम को जिला युवा कल्याण एवं पीआरडी अधिकारी श्री पी0सी0 पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुये अवगत कराया कि जनपद में खेल महाकुम्भ-2023 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के तहत एथलेटिक्स, टेबिल टेनिस, खो-खो, कबड्डी, बॉक्सिंग, हैण्डबॉल, हॉकी, वालीबॉल की प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी, जिसमें आठ हजार बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसके अन्तर्गत 14 जनवरी,2023 तक इन 8 विधाओं में प्लेयर फर्स्ट के रूप में इनका आयोजन किया जायेगा।

श्री मदन कौशिक तथा अन्य गणमान्य अतिथियों का 40वीं पी0ए0सी0 वाहिनी पहुंचने पर पुष्पगुच्छ तथा प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री विनोद मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री दीपेन्द्र सिंह नेगी, बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विशाल गर्ग, ओलम्पियन श्री मनीष रावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुश्री शबाली गुरूंग, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पूनम मिश्रा, सहायक क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रदीप कुमार, व्यायाम प्रशिक्षक श्री मुकेश भट्ट, निर्णायकगण सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

…………………

Related posts

Leave a Comment