*भगवार तालाब के किनारे नवजात शिशु का मिला शव,गाव मे छाया सन्नाटा।*
अमित श्रीवास्तव।
सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भगवार के सीधी रोड में तालाब के किनारे रोड के बगल मे एक अज्ञात नवजात शिशु की लाश मिलने से गांव में गांव मे सन्नाटा छा गया है वहां पर लोगों की भीड एकत्रित हो गयी है।
नवजात शिशु एक या दो दिन पूर्व का ही बताया जा रहा है लोगो मे चर्चा है कि किसी ने शिशु को फेंक दिया होगा, शिशु के नाडे में स्वास्थ्य विभाग का किट लगा हुआ है। जिससे लोग अनुमान लगा रहे हैं कि स्वास्थ्य विभाग के हास्पिटल मे उस महिला की डिलीवरी हुई होगी।
मामले के संबंध में अभी पुलिस तक जानकारी दी गई है,मौके पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई है।