बहराइच से बनारस चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन बनगाई स्टेशन पर अंकित शुक्ला द्वारा ठहराव की मांग की
ब्यूरो रिपोर्ट दुर्गेश जायसवाल
गोंडा कौड़िया बाजार बनगाई रेलवे स्टेशन मास्टर के द्वारा #डीआरएम को पत्र भेजकर बहराइच – बनारस इंटरसिटी रोकने की मांग की गई जिसमें अंकित शुक्ला द्वारा बताया गया कि #बाबा_पृथ्वीनाथ और #गौतम_बुद्ध_तपोस्थली का मुख्य मार्ग होने के कारण प्रतिदिन सैकड़ों यात्री, श्रद्धालु एवम पढ़ने वाले छात्र प्रतिदिन अयोध्या और बनारस की यात्रा करते हैं और यहां पर स्टॉपेज ना होने के कारण लोगों को बहुत अफसोस है अतः मुझे पूरा विश्वास है कि आप इसको संज्ञान लेकर बनगई स्टॉपेज कराएंगे क्योंकि यह एक साथ #तीन_धार्मिक_स्थलों को जोड़ने वाला स्टेशन है, ज्ञापन में कौड़िया क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे