पी आर डी विभाग मे मची लूट डियूटी के नाम पर अवैध वसूली जारी
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा के पी आर डी विभाग के एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ बात हो रही है कि डियुटी पर लगा जवान व एक आदमी जिसमें बात हो रही है कि अधिकारी भी दाम लेते है वायरल वीडियो में साफ दिखाईं दे रहा है जो ड्यूटी के नाम पर 15 हजार रूपये लिया है और वसूली की बात की जा रही है जब कि फर्जी पी आर डी की पैसे के बल पर डियूटी लगा दी जाती है ।और जो सी पी आर डी के जवान हैं उनको डियूटी नही मिलती हैं।बताया यहां तक जाता है कि एक ब्लाक पर दो या3 जवान 1य दो स्टार लगाकर घुम रहे हैं। इस पी आर डी विभाग के जवानों की किसी एजेंसी से जांच कराई जाय तो आधे से अघिक जवान फर्जी निकलेंगे।जो चौराहे पर डियूटी करते नजर मिल जायेंगे।जवानों से खुलकर पैसा लेकर ही कुछ लोग डियूटी लगवाने काठेका ले रखा हैं।मजे की बात तो तब है की कही न कही तोअधिकारी की मिली भगत है ही परन्तु इस संबंध में जब जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि जांच करा कर कार्यवाही की जायेगी ।अब देखना है कि मोदी व योगी सरकार में
कितना कार्यवाही होती हैं।य ठंडे बस्ते में रह जायेगी।