सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में रेडियो ज्ञानस्थली 89.6
एफ एम के एक वर्ष पूर्ण होने पर ‘‘बेमिसाल एक साल’’ कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ।
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी
कार्यक्र्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रश्मि वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण करके किया। सर्वप्रथम संगीत विभाग की शिक्षिका डा0 मनीषा सक्सेना, किरन पाण्डेय एवं श्वेता सिंह के निर्देशन में बी0 ए0 द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने गीता श्लोक की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात संगीत विभाग की बी0 ए0 प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों एवं सभी आगन्तुकों का अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में आये हुये सभी अतिथियों एवं आगन्तुकों के लिये स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। योगा विभाग की शिक्षिका समता धनकानी के निर्देशन में योगा विभाग की छात्राओं द्वारा नारी सशक्तीकरण पर नृत्य के माध्यम से शानदार प्रस्तृति दी जिसे देखकर सभी लोग मंत्र मुग्ध होकर ताली बजाने को विवश हो गये। कार्यक्रम के मध्य में महाविद्यालय के सचिव एवं रेडियो ज्ञानस्थली 89.6 एफ एम के निदेशक डा0 दीपेन सिन्हा ने रेडियो ज्ञानस्थली के एक वर्ष पूर्ण होनेे पर एफ एम की प्रगति एवं उपलब्धियों को बताते हुये वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। आर0 जे0 अदनान, आर0 जे0 बीना0, आर0 जे0 श्वेता, आर0 जे0 समता, आर0 जे0 मोनिका, आर0 जे0 मनु, इडिटर हरि ओम एवं साक्षी ने इन्ट्रोडक्शन ऑफ आरजेज कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसी कड़ी में किरन पाण्डेय एवं गीता दीदी ने रेडियो ज्ञानस्थली के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘‘चटपटी चाची’’ की प्रस्तुति देकर सभी लोगों को खूब हंसाते हुये लोटपोट कर दिया। रेडियो क्लब की छात्राओं ने इन्ट्रोडक्शन ऑफ रेडियो क्लब की प्रस्तुति दी। संगीत विभाग की वोकेशनल की छात्राओं द्वारा सोहर एवं गजल की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर एक हारर स्टोरी कम्पटीशन का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम पुरस्कार निशी यादव, द्वितीय पुरस्कार कोमल तिवारी, तृतीय पुरस्कार प्रतिष्ठा मिश्रा तथा विशेष पुरस्कार क्षमा जायसवाल को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन आर0 जे0 मोनिका श्रीवास्तव ने किया। महाविद्यालय की प्रशासिका डा0 आनन्दिता रजत ने सभी अतिथियों एवं आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0 भूपाल बहादुर सिंह, डा0 विनीत मोदी, के0 बी0 सिंह, अनीता श्रीवास्तव, डा0 परमिन्दर कौर सन्धु, सर्वेश तिवारी, गीता त्रिपाठी, मंजू कान्त, सरिता उपाध्याय, अवधेश कुमार अग्रवाल, डा0 रेखा शर्मा, जानकी शरण द्विवेदी, अजय पाठक, शिवम सिंह, दीपाली अग्रवाल, दीपाली मोदी, मनोज सिंह, दीपक श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, नीलम पाण्डेय, डा0 शिवांगी राज, डा0 राम चतुर्वेदी, अशोक कुमार सिंह, राम प्रकाश पाण्डेय, अनवारूल हसन, अमित त्रिपाठी तथा समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा।