क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर भरी हुंकार
खण्ड विकास अधिकारी हलधरमऊ को सौंपा ज्ञापन
कर्नलगंज/हलधरमऊ गोण्डा।तहसील अन्तर्गत विकासखण्ड हलधरमऊ के क्षेत्र पंचायत सदस्यों को साथ लेकर समाजसेवी अजय श्रीवास्तव ने स्थानीय हलधरमऊ ब्लॉक पहुंचकर खण्ड विकास अधिकारी हलधरमऊ राजेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र पंचायत सदस्यों के संघ के ब्लाक अध्यक्ष जुबेर अहमद ने बताया कि ज्ञापन में प्रमुख रूप से बीडीसी सदस्यों का तत्काल खाता फीड करके एक बैठक आयोजित करने एवं मनरेगा के कार्यों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर कार्य दिये जाने की मांग शामिल है। इस मौके पर मुख्य रूप से नेवल तिवारी बीडीसी मलौना प्रथम, नाथे बीडीसी कपूरपुर,महेश तिवारी बीडीसी भटनैंया, राधिका प्रसाद बीडीसी मलौना द्वितीय, बसंतलाल बीडीसी कलवारी,
बीडीसी छतौरा संजय राठौर सहित अनेकों क्षेत्र पंचायत सदस्यगण मौजूद रहें।