*सलार पुर मूर्तिहा मे वितरित किए गए सोलर लाईटे*
*सौर ऊर्जा से जगमग होंगे जनपद के सीमावर्ती ग्राम।*
रिपोर्टर सुमन राय
आज जनपद बहराइच के मिहिपुरवा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सलारपुर मूर्तिहा मे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुबंधित फर्म GEIE solar products India pvt .Ltd. से नवीन एव नवीनीकरण उर्जा विकास अभिकरण (यूपी नेडा) विभाग द्वारा चयनित लाभार्थियों को माननीय सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड के मुख़्य अतिथि सांसद
प्रतिनिधी डा • आनंद कुमार गोंड एव् विशिष्ठ अतिथि मिहिपुरवा विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख सौरभ वर्मा के द्वारा २९० सोलर लाइट का वितरण किया गया गया,
कार्यक्रम का संचालन जिला मंडल उपाध्यक्ष युवा नेता
संजीव गोंड ने किया, इस अवसर पर शिव कुमार शुक्ल,
चन्द्र भूषण सिंह, सांसद मीडिया प्रभारी रोहित शुक्ला, कल्याण सिंह, युपीनेडा के आशुतोष तिवारी, ग्राम प्रधान श्री प्रसाद , ग्राम पंचायत घूमना भारू विनोद कुमार आदि गाँव के काफी सम्मानित लोग मौजूद रहें।