हाथरस:- हसायन क्षेत्र जरेरा पर 25 कुंतल राशन का चावल किया जप्त गाड़ी की पुलिस के हवाले
आपको बतादे की सिकन्दरा राऊ क्षेत्र में राशन के चावल की कालाबाजारी बड़े पैमाने पर चल रही है, जिम्मेदारों की आंखों में धूल झोंक कर राशन के चावल के कलाबाजारियों ने गांव देहात और सिकन्दरा राऊ कस्बे तक अपने गोदाम बना रखे हैं, जहां से रात होते ही इनका अवैध चावल लोड होता है और अन्य प्रान्तों में भेज दिया जाता है, जिसके क्रम में देर रात ऐसे ही कालाबाजारी को ले जा रहे 25 कुंतल चावल को सूचना पर आपूर्ति विभाग के सिकंदराराऊ की सप्लाई इंस्पेक्टर डोली शर्मा के द्वारा जप्त कर लिया गया,बही टीम मैं सराफत अली ब मंडी समिति के आलाधिकारी मैजूद रहे बही उन्होंने वाहन को पुलिस के हवाले कर दिया है वहीं चावल को स्थानीय राशन डीलर की सुपुर्दगी में दे दिया है, सप्लाई इंस्पेक्टर की इस कार्रवाई से चावल माफिया में हड़कंप मचा हुआ है
हाथरस से ब्यूरो रिपोर्ट