हाथरस में ई रिक्शे में रखा समान व रुपये का थैला लेकर टिर्री संचालक हुआ फरार

हाथरस में ई रिक्शे में रखा समान व रुपये का थैला लेकर टिर्री संचालक हुआ फरार

आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद हाथरस के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र गुडहई बाजार का है राजपाल सिंह नामक निवासी शेखूपुर अजीत थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र का व्यक्ति अपनी लड़की की शादी का सामान कल शुक्रवार को लेने के लिए हाथरस बाजार आया था जो हाथरस बाजार के गुडहई बाजार से कुछ किराने का सामान खरीदा था और सामान को बाजार से बाहर लाने के लिए एक ई रिक्शा में सामान को रखा व
उस समान के सहित एक थैला भी रख दिया जिस थैली में कुछ नगद धनराशि थी और व्यक्ति ई रिक्शै(टिर्री) में सामान रख के गुड( भेला) लेने चला गया इतने में टीर्री संचालक समान और थैली में रखे रुपए को लेकर फरार हो गया यह घटना कल शुक्रवार समय लगभग 02:30 बजे की है
और यह पुरा मामला गुड़हई बाजार में लगे एक दुकानदार के यहां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जब व्यक्ति ने आकर देखा तो वहां कोई रिक्शा नहीं मिला ना ही समान व्यक्ति के होश उड़ गए और युवक ने बाजार में ही हंगामा स्टार्ट कर दिया फिर साथ गए व्यक्तियों द्वारा सदर कोतवाली में प्रार्थना पत्र दे दिया है
थाना सदर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई और लगे सीसीटीवी कैमरो को खगालने में जुटी हुई है अभी टिर्री संचालक का आईडेंटिफाई करने का प्रयास किया जा रहा है

पीड़ित व्यक्ति के भाई की वाइट

हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment