लोकेशन: बहराइच उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट: तनवीर खान
स्लग: उभरते सितारों की खोज में बहराइच पहुंचे बॉलीवुड के सितारे
एंकर: बहराइच। मेट्रो म्यूजिक अकादमी द्वारा मेट्रो मेगा कॉन्टेस्ट 2023 बहराइच के अनंत लॉन में अभूतपूर्व से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर वैभव घुघे रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डीआईडी सुपर मॉम की उपविजेता अल्पना पांडे रही।
कार्यक्रम के संचालक अनुज श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम का उद्देश्य बहराइच में छिपी प्रतिभा को बाहर लाने का उद्देश्य है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ रिजवाना, पूनम जैन , सीमा रेस्तोगी, गिरजा शंकर जयसवाल, शमा परवीन का मुख्य रूप से सहयोग रहा। कार्यक्रम में सिंगिंग, डांसिंग, किड्स मॉडलिंग, मिस बहराइच,मिसेज बहराइच की प्रतियोगिता हुई। जिसमें मिस बहराइच अनुष्का मिश्रा,मिसेज बहराइच प्रीति शुक्ला, डांस के प्रथम श्रेष्ठा पटेल,द्वितीय जित्सी, तृतीय श्रृष्टि, सिंगिंग में नेहा तिवारी,द्वितीय सत्या, किड्स मॉडलिंग में प्रथम आरव सोनी, उपविजेता सार्थक गुप्ता रहे।
कार्यक्रम का मेट्रो म्यूज़िक एकेडमी की डायरेक्टर सोनी श्रीवास्तव ने बहुत ही सरीखे तरह से प्रस्तुत कराया गया इसके अलावा दीपा आनंद, स्मिता, वैजयंती, माला श्रीवास्तव,पूजा, पूर्णिमा, रवि राज, सम्मी सरदार , प्रखर, गौरव गुप्ता, राज श्रीवास्तव, आयुष, रवि श्रीवास्तव, उत्कर्ष, शुभम समेत सैकड़ो लोग का जनसमूह उपस्थित रहा।
बाइट: वैभव घुगे (मास्टर जज डांस इंडिया डांस)
बाइट: अल्पना पांडे (डीआईडी सुपर मॉम)