*अग्निशमन केंद्र पर पानी की व्यवस्था एंव फायर बिग्रेड उपलब्ध कराए जाने को लेकर काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी विपिन तिवारी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंपा*
जयप्रकाश वर्मा
कर्मा केकराही सोनभद्र
अग्निशमन केंद्र पर पानी की व्यवस्था एंव फायर बिग्रेड उपलब्ध कराए जाने को लेकर, संयुक्त रुप से भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी विपिन तिवारी, रवि प्रकाश चौबे संस्थापक गुप्त सेवा काठी ट्रस्ट, सौरव कांत तिवारी युवकमंगलदल जिला अध्यक्ष ,यूथ आईकॉन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, अवगत कराया गया की सोनभद्र में आये दिन आगजनी की घटनाओं के कारण हजारों हेक्टेयर में जंगल की जमीन,एंव हजारों हेक्टेयर में कृषि फसल नष्ट हो रही है।परन्तु सोनभद्र जिला मुख्यालय पर,चार ब्लॉक एंव दर्जन भर थाना चौकी 12 लाख की आबादी में मात्र दो दमकल गाड़िया है जिसको चलाने के लिए मात्र एक ड्राइवर है,अभी हाल के ही दिनों सैकड़ो गांवो में आग लगी है।फायर बिग्रेड न होने एंव समय से न पहुंचने के कारण आगजनी से भारी नुकसान हो रहा है जिससे फसल,पर्यावरण एंव जीव जंतु काफी संख्या में नष्ट हो रहे है।फायर स्टेश पर पानी भरने की व्यवस्था नही है जिसके वजह से दमकल कर्मियों को अन्यत्र दुर जाकर पानी भरना पड़ता है जिससे दमकल कर्मियों का समय नष्ट होता है एवं काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिससे वे आगजनी की जगहों पर समय से नही पहुंच पाते।साथ ही पूरे क्षेत्र के बिजली के तार ढीले एंव जर्जर होने के कारण शार्ट सर्किट से आगजनी की घटनाएं लगातार हो रही है।