*शिवाला से वेदपुर सरकारी स्कूल तक जर्जर मार्ग को किया जाएगा जल्द दुरुस्त, हुई है लिखा पढ़ी। इटियाथोक बीजेपी मंडल अद्द्यक्ष सत्यब्रत ओझा ने दी जानकारी*
रिपोर्ट विवेक मिश्रा
गोंडा इटीयाथोक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत आयाह मज़रा बेदपूर माफ़ी की जर्जर सड़को के मरम्मत को लेकर हुई लिखा पढ़ी जिसकी लिखा पढ़ी कराये सत्यव्रत ओझा उनके द्वारा कही गई कि हम केवल सड़कों की मरम्मत इस समय कराएंगे ग्राम वासियों को दिया आश्वासन और सबके चेहरे खिले