गोंडा ,थाना तरबगंज का मामला आया सामने प्राथिनी श्रीमती सोनिया तिवारी पत्नी त्र्यंबकर त्रिपाठी ग्राम सभा आदमापुर थाना उमरी बेगमगंज निवासी है आज दिनांक 1.12.2023 समय 11 बचकर 5 मिनट पर मैं सीबीआई बैंक आदमपुर से मैं ₹3000 निकाला और पैसे लेकर मैं अपनी पुरानी जमीन की राजिस चल रही है । विपक्षी ने में गोंडा के लिए मैं जा रही थी तो रास्ते में गोटोरा और पलवान गांव के बीच था। पूरी उसकी इस जंगल के पास विपक्षीगण अजीत सिंह शिव सिंह व लोग जिनको पहचान नहीं पाई वह लोग मुंह में कपड़े बांधे हुए थे तथा सतराज सिंह गुड्डू सिंह यह लोग रोक कर रास्ते में भद्दी भद्दी गाली गुप्ता दिया और जबकि मेंअरुण के पिता राजवंश सिंह रोक करके रास्ते में भद्दी भद्दी गाली गुप्ता दिया । मना करने पर मारा पीटा और फेंक दिया जिससे गड्ढे में गिर गई । मैं और मेरा सारा पैसा ₹3000 और कुछ समान पैसा ₹60 और थे और छीन लिया और गले में सोने की चेन पहन रखी थी /1,/2 डेढ़ तोले की थी छीन लिया और गले ऊपर लात रखकर सपोर्ट नहीं लगे की जमीन का मामला सुला समझौता कर लो नहीं तो नहीं तो किसी दिन लद कर तुम्हारा लाश गायब कर दूंगा विपक्षी दबंग गुंडा किस व्यक्ति है प्राथिनी ने गोंडा अपर पुलिस अधीक्षक के यहां तहरीर दिया उन्होंने कार्रवाई करने का आदेश दिया है।संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।
Related posts
-
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
गोंडा,
गोंडा,फुलवारी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 3 दिन चलने वाले... -
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत हाथरस सादाबाद स्थानीय आगरा रोड स्थित अग्रसेन सेवा सदन...