*👉जनपद में मेडिकल प्रतिष्ठानों पर की गई कार्यवाही*
*👉जनपद में 13 में मेडिकल प्रतिष्ठानों को जारी की गई कारण बताओ नोटिस-औषधि निरीक्षक*
*👉जनपद में अब तक 06 मेडिकल प्रतिष्ठानों का लाइसेंस किया गया निलंबित*
गोंडा , जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार जनपद में औषधि निरीक्षक रजिया बानो द्वारा नवम्बर में निरन्तर औषधि प्रतिष्ठानों का निरीक्षण, लाइसेंस नवीनीकरण, औषधि का रख-रखाव, सैम्पलिंग, बिल वाउचर एवं कार्यरत फार्मासिस्ट की उपस्थिति की जांच की गई।
उन्होंने बताया है कि प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान 14 प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण किया गया तथा दो दुकानों में अनियमित एवं फार्मासिस्ट की अनुपस्थित पाए जाने पर नेशन मेडिकल स्टोर को फार्मासिस्ट सत्यापन होने तक दुकान को बंद कर दिया गया तथा 02 प्रतिष्ठान अनुराग मेडिकल स्टोर, देव फार्मा का तत्काल प्रभाव से क्रय विक्रय पर रोक लगा दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि नवंबर में 14 औषधि प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया तथा 16 नमूने लिए गये, जिसमें 6 प्रतिष्ठानों में अनियमितता पाये जाने पर उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।