सनी वर्मा हरिद्वार
न्यूज़ 8791 204683
*खेलों से होता है युवाओं का मानसिक और शारीरिक विकास:विकास तिवारी*
उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा की खेलों से युवाओं का मानसिक और शारीरिक विकास होता है और आज के युवाओं में जिस प्रकार से बास्केटबॉल को लेकर उत्साह है निश्चित रूप से उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ी पूरे देश में राज्य का नाम रोशन करेंगे ऐसा मुझे विश्वास है युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जिस प्रकार खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं वह राज्य के खिलाड़ियों के भविष्य के लिए सुखद संकेत है
आज 21वी उत्तराखंड अंडर–18 पुरुष एवं महिला वर्ग जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबाल चैंपियनशिप का शुभारंभ आज जवाहरलाल नेहरू यूथ हॉस्टल में किया गया!
जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार के सचिव संजय चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य की पुरुष वर्ग की कुल 11 एवं महिला वर्ग की कुल 9 टीमें में प्रतिभाग कर रही हैं यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी इसका समापन दिनांक 30 नवंबर को किया जाएगा उन्होंने बताया कि आज खेले गए पुरुष वर्ग के माचो में पहला मैच नैनीताल और अल्मोड़ा के बीच खेला गया जिसमें नैनीताल ने 32–10 से जीत दर्ज की दूसरा मैच चमोली और पिथौरागढ़ के बीच खेला गया जिसमें 41–16 से पिथौरागढ़ की टीम ने जीत दर्ज की तीसरा मैच पौड़ी और उत्तरकाशी के बीच खेला गया जिसमें पौड़ी ने 48–07 दर्ज की
महिला वर्ग में पहला मैच नैनीताल और पौड़ी के बीच खेला गया जिसमें 32-25 से पौड़ी ने जीत दर्ज की वही दूसरा मैच टिहरी और देहरादून के बीच खेला गया जिसमें टेहरी ने 24–17 से जीत दर्ज की तीसरा मैच चंपावत और बागेश्वर के बीच खेला गया जिसमें चंपावत ने 22–12 से जीत दर्ज की चौथा मैच उत्तरकाशी और पौड़ी के बीच खेला गया जिसमें पौड़ी ने 22–11 से जीत दर्ज की
आज के आयोजन में आलोक चौधरी,शिवम आहूजा,मयंक कंडारी,लक्ष्य शर्मा,इंद्रेश गौड़ आदि उपस्थित रहे!