*थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा ब्रदर्स इटिंग प्वाइंटस ढाबा सलेमपुर कोन के पास से एक अभियुक्त को 5 गत्ते के कारटून में कुल 57 हजार 600 टेबलेट एल्प्राजोल्म व 47 हजार 520 कैपसूल NRX SPASMED के साथ गिरफ्तार किया गया ।*
जिला ब्यूरो चीफ तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनाँक 26.11.2023 को समय 02.55 बजे थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ब्रदर्स इटिंग प्वाइंटस ढाबा सलेमपुर कोन से एक नफर अभियुक्त अभिजीत कुमार पुत्र विरेन्द्र कुमार निवासी सलेमपुर कोन थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी को 5 गत्ते के कारटून में कुल 57 हजार 600 टेबलेट एल्प्राजोल्म व 47 हजार 520 कैपसूल NRX SDPASMED कुल वजन 32.472 किग्रा0 के साथ गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 1149/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त अभिजीत कुमार उपरोक्त का चालान मा0 न्याया0 भेजा जा रहा है ।