सूत्रों से बिग ब्रेकिंग हाथरस
खबर जानकारी के अनुसार प्रकाशित
*चाचा चौधरी की फैक्ट्री पर केंद्रीय जीएसटी के सैकड़ो अधिकारियों ने मारा छापा,*
*हाथरस जिले में स्थित आधा दर्जन से अधिक प्लांट पर एक साथ पहुंचे एक सैकड़ा से अधिक अधिकारी,*
*सभी फैक्ट्रियों में अधिकारियों ने आवाजाही की बंद 24 घंटे से खंगाल रही टीमें फैक्ट्री के रिकॉर्ड,*
*चाचा चौधरी के मुख्य उत्पादन प्लांट हाथरस शहर के सर्वेश्वर फूड और गिर्राज फूड में अंदर मौजूद है अधिकारी,*
*पूर्व में भी यहां बड़े लेवल पर खाद्य विभाग और जीएसटी टीम की हो चुकी है छापेमारी,*
*फैक्ट्री मालिकों के बाउंसरो ने मीडिया कर्मियों को खबर बनाने से रोका कैमरे पर मारा हाथ और कि अभद्रता,*
*हर बार मिल जाती है चाचा चौधरी ब्रांड के संचालकों को क्लीन चिट*
*संबंधित अधिकारीयों ने गोपनियता के चलते कुछ भी बताने से किया मना,*
*केंद्रीय टीमों ने लोकल अधिकारियों को भी नहीं दी जानकारी, लोकल अधिकारी है इस छापेमारी से अनजान।*
*हाथरस से ब्यूरो रिपोर्ट*