*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच लखीमपुर बॉर्डर*
जनपद बहराइच के लखीमपुर बॉर्डर के पास अरनवा डल्लापुरवा गिर्दा और कई गांव में बाघ ने मचाया तांडव जिसमें वन विभाग की टीम कई जगहों पर पिंजडा लगाकर कैंप बना रखा है और गांव के अगल-बगल हाथी भी चलाई जा रही है जिसे बाघ तो कुछ शांत है लेकिन वन विभाग की टीम की नींद बाघ ने उड़ा रखी है वही वन विभाग की टीम गांव गांव व घर-घर जाकर लोगों को सतर्क कर रही है शाम के वक्त घर से निकले तो कई लोग साथ हो और हाथ में डंडा लाठी जरूर रखें बच्चों को अकेले इधर-उधर घर से न जाने दे और जहां पर अलाव जलाएं वहां अकेले ना बैठे कई लोग साथ में बैठे यही वन विभाग की टीम घर-घर और गांव-गांव जाकर सतर्क कर रही है और वन विभाग का रेस्क्यू हमेशा जारी है फिलहाल यह नहीं बताया जा सकता है कि बाघ को कब तक रेस्क्यू किया जाएगा लेकिन प्रयास लगातार जारी है वन विभाग टीम बाघ को रेस्क्यू किया जा रहा है तब तक ग्रामीणों से कहना है की हमेशा सतर्कता बनाए रखे।
*जनपद बहराइच से कैमरामैन रमेश चंद्र के साथ उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*