जिला सीधी मध्य प्रदेश ब्लॉक कुसमी
संवाददाता जिला बीरो के राजबहोर यादव इंडिया एक्सप्रेस रामपुर पंचायत में बर्चर आश्रम जो अड़गड़ानंद महाराज जी का आश्रम उपस्थित है यहां श्रद्धालुओं को भीड़ लगा प्रसाद खाने आए पर उनको अन्य सुविधा नहीं मिल पाया ना प्रसाद अच्छे से पापा रहे हैं यहां लोग पब्लिक को परेशान किया जा रहा है उनके जो कर्मचारी हैं यहां पर भगा दिया जाता है पानी नहीं पिए पा रहे हैं वह खुद मन यहां के भक्त लोग बता रहे हैं यह समस्या है कि क्या हम लोग कुत्ता सी भी ज्यादा हो चुके हैं पब्लिक यहां का पब्लिक बोल रही है कि हमें उतना दूर से आना हुआ पर असुविधा है प्रसाद नहीं मिल पा रहा है लोगों को बर्ताव देखकर ओम नमः शिवाय नमः शिवाय