*प्रेस नोट*
*कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार*
*दिनांक 21/11/2023*
*पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा वारंटी के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत 01 वारंटी को ज्वालापुर पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार*
दिनांक 21.11.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा वारंटीयो की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने हेतु आदेशित किया गया।उपरोक्त आदेश के अनुपालन में माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंटीयो की तामील में ज्वालापुर पुलिस द्वारा 01वारंटीयो को गिरफ्तार किया गया।
वारंटी/अभि0गणो को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।
*नाम पता वारंटी*
1-कर्मवीर पुत्र रोहतास निवासी पास मेन रोड त्रिमूर्ति मंदिर के पास ज्वालापुर हरिद्वार
*वाद स0*-271/2023 माननीय न्यायालय द्वितीय अपर सिविल जज
धारा 138 एन आई एक्ट
*पुलिस टीम का नाम*
1- उप निरीक्षक पूजा पांडे
2-का01427 रवि चौहान