लखनऊ थाना काकोरी अन्तर्गत मोहान रोड पर गुरघुरी चौकी तलाब के पास ट्रैक्टर नंबर UP32 EW 7439 वाले ने वैगन आर कार नंबर UP32 HS 7923 में मारी जोरदार टक्कर वैगन आर में कार चालक के साथ साथ उनका पूरा परिवार कार में मौजूद था,कार चालक के परिवार में एक व्यक्ति को आई चोट राहगीरों की मदत से चालक ने ट्रैक्टर को पकड़ कर घुरघुरी तलाब चौकी पर पहुंचाया ट्रैक्टर चालक फरार।
लखनऊ से मोहित राठौर की रिपोर्ट इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल