*संवाददाता नबी अहमद*
*अपनों ने ही काटा अपने का गला जान से मारने की रची पूरी साजिश*
*लखनऊ कमिश्नरेट थाना पारा*
थाना पारा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
श्रीमान पुलिस आयुक्त लखनऊ,श्री एस,बी,शिरोडकर महोदय के निदेशन में, श्रीमान उपायुक्त पछचिमी श्री , राहुल राज,के मार्ग दर्शन में श्रीमान अपर पुलिस। उपायुक्त पछचिमी श्री चिरन जीव नाथ सिन्हा व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी श्री अनूप कुमार सिंह के पर्यवेक्षण निरीक्षण श्री श्रीकांत राय,के नेतृत्व में गुमशुदा महिला की हत्या का प्रयास करने वाले 4 अभियुक्त को किया गिरफतार जिसमें एक महिला भी शामिल थी,6=11=2023 को पारा थाना मे एक महिला नाम नीलम सैनी पुत्री राम चन्द्र उम्र 30 वर्ष निवासी फतेहगंज थाना पारा लखनऊ के गुमशुदा हो जाने की सूचना प्राप्त हुई। जिसपर थाना पारा में महिला की गुमशुदगी दर्ज कि गई जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा महिला की तलाश शुरू करदी गई। महिला की हत्या की साज़िश रचने वाले उसके ही सगे बहनोई, रहस्यमय औरत और तीन बदमाशों को फर्जी नम्बर प्लेट और मोबाईल को साजिश के तहत घटना के पहले दूसरे जिले में भेजकर पुलिस को उलझाने,व गुमराह करने कोशिश की, परन्तु इनोवा गाड़ी के पहिये के टूटे हुए व्हील कवर ने पुलिस को दिया अहमद सुराग।एक अदद इनोवा कार ग्रे कलर की ,नम्बर UP41N0051 और एक अदद रक्त रजित ब्लेंड घटना में प्रयुक्त पाया गया,
आरोपीयों को गिरफ्तार करने वाली क्राइम टीम,डी0सी0 पी,पछचिमी, लखनऊ,
हे0क0गोविद,हे0क0,विनय, थाना मानकनगर, लखनऊ, उ0नि0 श्री शिव मंगल सिंह, थाना मानक नगर , उ0नि0 श्री ज्ञानेश्वर कुमार, थाना मानक नगर,
थाना पारा प्र0नि0 श्रीकांत राय थाना पारा , उ0नि0,अजय कुमार थाना पारा ,
उ0नि0 राज सोनकर थाना पारा,
उ0नि0 प्रमिन्दर सिंह थाना पारा,
उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह थाना पारा
उ0नि0 ब्रजपाल सिंह थाना परा
का0 7725/दीप नारायण थाना पारा, लखनऊ,
निरीक्षक,श्री राजदेव प्रजापति,
उ0नि0 अंकित बालिया,
उ0नि0, अशीष बालिया,
धारा पंजीकृत मु0 अ0स0,378/23/328/364/201/34भा0दा0वि0मे प्रकाश में आया । गिरफतार अभियुक्त, सन्तोष कुमार सैनी, उर्फ मंत्री पुत्र स्व, मुन्ना लाल,सैनी मूल निवासी ग्राम विछलका थाना राम नगर जिला बाराबंकी,हाल पता किराए का राधू यादव मोहल्ला शीतलापुर जाना पारा लखनऊ, उम्र 42 वर्ष,
आरिफ,अंसारी उर्फ मुन्नू पुत्र स्व जमील ,निवासी 68/397/लालकुआं भेड़ी मंडी छितवापुर पजावा थाना हुसैनगंज, लखनऊ, उम्र 34 वर्ष, शुभम यादव पुत्र, जगदीश प्रसाद यादव , निवासी,ई=5239 सेक्टर 12,
उम्र 29 राजाजीपुरम थाना तालकटोरा, लखनऊ,,
आसमा बानो पत्नी सलमान निवासी मोहल्ला ठाकुर खेड़ा ग्राम मऊ रायबरेली थाना मोहनलाल गंज लखनऊ।