गोंडा, ब्रह्माकुमारीज गीता पाठशाला प्रोटरगंज गोंडा हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भैया दूज का त्यौहार केंद्र संचालक बीके शीतल दीदी ने भैया दूज का आध्यात्मिक रहस्य बताक़र आत्मिक स्मृति का तिलक लगाया और शिव बाबा को भोग लगाकर लगभग 200 भाई बहनों ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया इस अवसर पर पधारे बीके संत दयाल भाई भगवान शरण शुक्ला कृष्णा भाई शीलू भाई रामनिवास भाई सुजीत भाई जगदीश प्रसाद ओझा श्याम सुंदर सिंह प्रिया बहन नेहा बहन ज्योति बहन सोनी बहन अंशु बहन सहित अन्य भाई पधारकर कार्यक्रम को संपन्न बनाया।संवाददाता सुनील यादव ब्रह्मा कुमारीज गीता पाठशाला प्रोटरगंज गोंडा हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भैया दूज का त्यौहार केंद्र संचालक बीके शीतल दीदी ने भैया दूज का आध्यात्मिक रहस्य बताक़र आत्मिक स्मृति का तिलक लगाया और शिव बाबा को भोग लगाकर लगभग 200 भाई बहनों ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया इस अवसर पर पधारे बीके संत दयाल भाई भगवान शरण शुक्ला कृष्णा भाई शीलू भाई रामनिवास भाई सुजीत भाई जगदीश प्रसाद ओझा श्याम सुंदर सिंह प्रिया बहन नेहा बहन ज्योति बहनसोनी बहन अंशु बहन सहित अन्य भाई पधार
कर कार्यक्रम को संपन्न बनाया
संवाददाता सुनील यादव