दिवाली महोत्सव: जे एस पी महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं ने किया प्रतिभाग।
चिफप्राक्टर डॉ रतन लाल सिंह के द्वारा विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित।
जे एस पी महाविद्यालय में हुआ आयोजन।
जयप्रकाश वर्मा
ककराही सोनभद्र।
सोनभद्र। करमा ब्लॉक अंतर्गत जे एस पी महाविद्यालय कसया कला सोनभद्र में आज बुधवार को दिवाली महोत्सव का आयोजन किया गया रंगोली बना कर, रस्सी खींच व फेस आर्ट आदि प्रतियोगिताओं में। बी ए व डी फार्मा व बी ए डी एल एड के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबन्ध निदेशक डा. प्रसन्न पटेल व विशिष्ट अतिथि राजेश मिश्रा प्रबधंक हंस वाहिनी इंटरमीडिएट कॉलेज उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक बाबू पारस नाथ सिंह , चिफप्राक्टर डॉ रतन लाल सिंह जी ने किया। कार्यक्रमों का सञ्चालन जी एम सिंह ने किया कार्यक्रम में सभी शिक्षण संस्थाओं के हेड उपस्थित रहे जयप्रकाश वर्मा कार्यालय अधीक्षक जे एस पी महाविद्यालय से पारस सिह कालेज ऑफ फार्मेसी से सत्य प्रकाश गौतम अधीक्षक, इन्द्र प्रताप बिटीसी कालेज अधीक्षक गोवर्नमेंट सिह( जी एम सिह), सरदार वल्लभ भाई पटेल आई टी आई अधिक्षक अभिमन्यु सिंह, शिक्षकगण, असिस्टेंट प्रोफेसरलक्ष्मी रमण पाठक, असिस्टेंट प्रकाश, लेक्चरर दिलीप कुमार,राजकुमार, विकाश मेहता, प्रदीप कुमार आदि ने किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाना व उनको उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करना था। सभी विजेता टीमों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
रितु, सुमन, खुशबूराज , पुनम, प्रियंका मौर्या,गुंजन, तस्लिम,संगीता अर्पिता यादव,अनुपमा सिंह, शिवांगी मिश्रा, अनुपमा पटेल , साबरा परवीन, श्रेया पटेल , छात्र और छात्राएं प्रीतम , अमरजीत गुप्ता, रवि, बृजेश, नसीबा ,खुशनुमा ,ट्विंकल, तराना, उपस्थिततथा चिफप्राक्टर रतन लाल सिंह ने सभी लोग को जागरूक करते हुए कहा कि
सोनभद्र अपने छात्र छात्राओं को आगामी चुनौतियों के लिए तैयार करने हेतु समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहता है जो कि छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करता है।