मारवाड़ी युवा मंच द्वारा मनाया गया आनंद उत्सव
गोंडा , तरबगंज तहसील के कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय भगवानदीनपुरवा पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के आह्वान पर मारवाड़ी युवा मंच गोन्डा शाखा एवं देवीपाटन महिला शाखा द्वारा आनन्द सबके लिए .. आइये दीपावली मनायें की तर्ज पर गरीब एवं असहाय बच्चों के संग दीपावली का पर्व मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित के साथ शुरू हुआ। दीप प्रज्वलन एसडीएम तरबगंज भारत भार्गव और नायाब तहसीलदार राम प्रताप पांडेय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीम तरबगंज भारत भार्गव, श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मादा समिति के अध्यक्ष अनिल मित्तल, मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलम जैन, मंच की अध्यक्ष नीतू गर्ग और गोपाल मित्तल ने आयें हुए सभी लाभार्थी के साथ दीपावली मनाई और सभी को दीपावली की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान विकास जैन,अनिल मित्तल,मुकेश नहरिया,गोपाल मित्तल,सचिन खेमका,सचिन पचेरिया, श्रवण अग्रवाल,अनुराग पचेरिया, दीपक अग्रवाल,अमित गर्ग, मनोज अग्रवाल, महिला मंडल की प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलम जैन,पूनम मित्तल,सरोज अग्रवाल सुधा टेकडीवाल, प्रेमलता सिंघल,,गायत्री महेश्वरी, संगीता अग्रवाल, नीतू गर्ग, संगीता भावसिंहका,अदिति केडिया,प्रियाअग्रवाल,सविता गोयल ,राधा पचेरिया सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।