*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच*
*जनपद बहराइच के थाना मटेरा के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत मालुआ भकुरहा के पास में कपूरे दास बाबा से बड़ी खबर।*
जनपद बहराइच के कपूरे दास बाबा पर करीब तीन दिनों से बाबा जय गुरुदेव जी का काफिला रहा इस बीच में बाबा जय गुरुदेव जी के परम संत उमाकांत जी महाराज का आगमन हुआ था जो कि बाबा जय गुरुदेव जी के दर्शन करने व सत्संग सुनने के लिए करीब हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे जो कि बाबा जय गुरुदेव जी की तरफ से भंडारे का भी आयोजन किया गया था और सूत्रों के मुताबिक खबर मिली कि जो बाबा जय गुरुदेव जी आए हुए थे उस रथ की कल्पना की जा सकती है जो की बहुत ही अति सुंदर था जो की बाबा जी का तमाम श्रद्धालु ने दर्शन किया और बाबा जी का कहना है शाकाहारी रहना है कुदरत है नाराज खड़ी आगे मुसीबत बड़ी-बड़ी कलयुग जाने वाला है सतयुग आने वाला है बाबा जी का कहना है।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*