Sunny Verma Haridwar News 8791 204683

Sunny Verma Haridwar
News 8791 204683

दिनांक 04 नवम्बर,2023
हरिद्वार: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत जिला गंगा संरक्षण समिति हरिद्वार के तत्वाधान में रिवर फ्रंट चंडीघाट में शनिवार को गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गय।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्रीन मैन श्री विजय पाल बघेल ने किया। इस अवसर पर बच्चों के लिए घाट पर हाट, पेंटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, क्विज प्रतियोगिता, गंगा रन दौड़ आदि का भी आयोजन किया गया तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किये गये।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये ग्रीन मैन श्री बघेल ने कहा कि निर्मल गंगा और निर्मल धारा हमारा उद्देश्य रहा है। उन्होंने इस मौके पर गंगा के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व पर भी विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रकृति के संरक्षण के लिये हमें अधिक से अधिक पौंधों का रोपण करना चाहिए, जिससे कि हमें तथा आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातातरण मिल सके।
इस मौके पर गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाने के साथ ही मां गंगा की आरती भी की गयी।
मंच का सफल संचालन उप वन संरक्षक सुश्री संदीपा शर्मा एवं श्री मनोज द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डीएफओ नीरज शर्मा, अधिशासी अभियन्ता सुश्री मीनाक्षी मित्तल, जिला नियोजन अधिकारी नमामि गंगे श्री सत्य देव आर्य, श्री राजीव धीमान, जिला गंगा समिति सदस्य श्री रामेश्वर गौड़, श्री मनोज मिश्रा सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
…………………………….

Related posts

Leave a Comment