बिग ब्रेकिंग
श्रावस्ती में नेशनल हाईवे 730 पर हुआ भीषण सड़क हादसा
सड़क हादसे में 6 लोगों की हुई दर्दनाक मौत 8 लोग गंभीर रूप से घायल
इनोवा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई जिससे हुआ यह सड़क हादसा
इनोवा कार लुधियाना से आ रही थी टायर फट जाने के कारण अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई।
सभी घायलो को एंबुलेंस की सहायता से स्थानीय अस्पताल भेजा गया
जहां पर सभी की हालत नाज़ुक देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज किया रेफर
घटना नवीन मॉडर्न के परसोना के पास की