रजमना गांव में फिर हुई तेज बुखार से एक महिला की मौत
स्वास्थ्य प्रभारी ने टीम गठित कर लगाया हैल्थ कैंप ,जांच कर बांटी दवाईयां
खुटार शाहजहांपुर।क्षेत्र के गांव रजमना में बुखार से लगातार कई मौते हो चुकी है हालांकि स्वास्थ्य विभाग लगातार स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर जांच भी कर रहा है तथा दवाइयां भी वितरित कर रहा है। फिर भी गांव में फैले बुखार के हालातों में सुधार नहीं हो रहा है।
शुक्रवार को भी रजमना गांव निवासी जय प्रकाश त्रिवेदी की पत्नी लता त्रवेदी डेंगू बुखार से कई दिनों से पीड़ित थी और जिसके चलते उनका इलाज बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन हालत में सुधार न होने के करण परिजन उन्हें लखनऊ लेकर जा रहे थे अचानक रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतका अपने पीछे एक बेटी तनु उम्र सोलह बर्ष तथा एक बेटा राजा उम्र बीस बर्ष को रोता बिलखता छोड़ गई है। अकास्मिक मौत से परिवार में कोहराम मचा है।