एलआईसी एजेंट को ट्रक रौंदते हुआ फरार।
जयप्रकाश वर्मा
ककराही सोनभद्र।
कोतवाली क्षेत्र के ओरगाई पेट्रोल पंप के नजदीक सड़क दुर्घटना में रावटसगंज के तरफ से आ रहे विजेन्द्र तिवारी को अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार हुआ फरार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राबर्ट्सगंज थाना अंतर्गत हिंदुआरी चौकी के ओरगाई पेट्रोल पंप के नजदीक विजेंद्र तिवारी (55)वर्ष पुत्र हिरानाथ तिवारी निवासी भरूहा थाना कर्मा एलआइसी एजेंट के रूप काम करते हैं।किसी काम से राबर्ट्सगंज से हिन्दुआरी के तरफ आ रहे थे अचानक से पीछे से रहे ट्रक ने विजेन्द्र नामक व्यक्ति को ठोकर मारते हुए फरार हो गया ।जिसमें श्री तिवारी को गंभीर रुप से घायल हो गए।जिसमें एक पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।किसी ने पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही हिन्दुआरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जिला अस्पताल रावटसगंज ले गयी जहां प्रथम उपचार कर चिकित्सको ने ट्रामा सेंटर भेज दिया।इधर घर मे सूचना मिलते ही कुहराम मच गया।सूत्रों की बात करें तो पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।