*काम की बात : राशनकार्ड में छह या अधिक सदस्य तो बन सकेगा आयुष्मान कार्ड*
*राशन कार्ड धारक बुजुर्गों का भी बनेगा आयुष्मान कार्ड*
*डीएम ने ली बैठक, दिए निर्देश*
लखीमपुर खीरी। शासन की ओर से पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ऐसे कार्डधारक जिनमें छह या उससे अधिक परिवार के सदस्य शामिल हैं। वे लोग योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। उक्त बातें आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कही।
आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति को लेकर मंगलवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। डीएम ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों के कार्ड अभियान चलाकर प्राथमिकता के साथ बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
डीएम ने बताया कि वृहद स्तर पर जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का अभियान में तेजी लाए। पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भी लगातार प्रेरित किया जाए। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों