अविश जायसवाल न्यूज़ हरिद्वार
स्लग=निजी खर्चे से होगा सड़क निर्माण उमेश कुमार
एंकर हरिद्वार के ज्वालापुर विधानसभा के खेड़ी शिकोहपुर गांव में आज निर्दलीय विधायक उमेश कुमार पहुंचे और गांव के जिम्मेदार लोगो से चर्चा की लोगो ने बताया कि उनका गांव सांसद निशंक द्वारा गोद लिया गया था लेकिन मुख्य सड़क तक का निर्माण पिछले बीस सालों से नही किया गया ,विधायक उमेश कुमार ने लोगो की परेशानी समझी और कहा कि वो इस सड़क का निर्माण जिसकी लंबाई 5 किलोमीटर है टुकड़ों में करेंगे पहले टुकड़े का निर्माण दो दिन में शुरू करवा दिया जाएगा जिससे सरकार और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को कुछ शर्म आ जाए और वो अपनी जिम्मेदारी समझे अगर फिर भी उन्हें शर्म नही आती है तो आगे टुकड़ों में खुद वो इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराएंगे
ग्रामीण
निरदली
विधायक उमेश कुमार खानपुर