आविश जायसवाल न्यूज़ हरिद्वार
भगवानपुर ओधोगिक क्षेत्र मे दो कम्पनियो के गोदाम मे लगी आग,
एंटीएल की बिल्डिंग मे पीजी और प्रीतम इंटरनेशनल कम्पनी का था गोदाम,
बीती रात 2 बजे से लगी है आग,
8 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं बुझ पाई आग,
सहारनपुर, देहरादून और रुड़की क्षेत्र की फायर ब्रिगेड की गाड़िया आग बुझाने का कर रही प्रयास,
आग ने लिया हुआ है विकराल रूप,
जनहानी की कोई सुचना नहीं प्रशासनिक अधिकारी मौक़े पर,
बाइट -जितेंद्र कुमार, SDM भगवानपुर