विज्ञान प्रदर्शनी एवं जागरूकता मेला कादीपुर सुल्तानपुर में
एन.सी.एस.टी.सी, डी.एस.टी. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार तथा विज्ञान जागृति संस्थान के तत्वावधान में विज्ञान प्रदर्शनी एवं जागरूकता मेला का शुभारंभ पं राम चरित्र मिश्र पी.जी. कालेज पड़ेला कादीपुर सुल्तानपुर में हुआ। डॉ मृदुल शुक्ल के नेतृत्व में इस विज्ञान मेले में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें विज्ञान भाषण प्रतियोगिता में श्रेया अग्रहरि,अम्रता गौतम,नग्मा बानो,विज्ञान वाद-विवाद प्रतियोगिता में निवेदिता विज्ञान वरदान है, सौम्या श्रीवास्तव विज्ञान अभिशाप है, श्रेया सिंह, संगम बिंद मोबाइल फोन वरदान, शुभलक्ष्मी बिंद, शालिनी गुप्ता मोबाइल फोन अभिशाप है। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में निधि दुबे ,खुशी तिवारी मानव संरचना, नेहा, निशा मानव हृदय, आंचल मिश्रा, सौम्या मौर्या हृदय,सुप्रिया तिवारी,विज्ञान स्लोगन प्रतियोगिता में रोशनी आत्मनिर्भर भारत, विज्ञान रंगोली प्रतियोगिता में, विज्ञान नाटक प्रतियोगिता काजल तिवारी, आंशिक यादव, पूजा मिश्रा, सांची पाण्डेय, अर्चिता यादव, विज्ञान का चमत्कार और अंधविश्वास का खुलासा, अंशिका,चांदनी, रोशनी, वैशाली,मधू,विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता रोशनी, विज्ञान औषधीय पौधे प्रतियोगिता, विज्ञान निबंध प्रतियोगिता में काजल तिवारी, श्रेया राय, शिखा सिंह, विज्ञान नवाचार प्रतियोगिता में खुशी अग्रहरी, प्रिया दुबे, सड़क सुरक्षा, सचिन गुप्ता, रागिनी दुबे एनर्जी सिस्टम,आदि प्रतियोगिताएं शुरुआत किया गया। प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन वैज्ञानिकों के विभिन्न पैनल द्वारा किया गया । पं राम चरित्र मिश्र पी.जी. कालेज पड़ेला कादीपुर प्रबंधक डॉ श्रवण कुमार मिश्र ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि इस विज्ञान मेले के होने से आप सभी के अंदर एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न होगा। पं राम चरित्र मिश्र पी.जी.कालेज के प्राचार्य डॉ घनश्याम पांडे ने कहा इस विज्ञान मेले से छात्र-छात्राओं में विज्ञान अभिरुचि और आगे बढ़ाने की जिज्ञासा उत्पन्न होगी। पं राम चरित्र मिश्र पी.जी.कालेज निर्देशक योगेंद्र तिवारी ने कहा कि कई कॉलेजों के छात्राएं प्रतिभा किया।अखिल भारतीय विज्ञान दल युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुल्तानपुर ने कहा विज्ञान प्रदर्शनी एवं जागरूकता मेला के बारे में जिले भर के कोने-कोने में जानकारी दिया जा रहा है। और गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। और बताया कि भव्य विज्ञान मेले का शुभारंभ पं राम चरित्र मिश्र पी.जी.कालेज पड़ेला कादीपुर सुल्तानपुर किया जा रहा है। अखिल भारतीय विज्ञान दल के राष्ट्रीय इन्नोवेटर प्रकोष्ठ अध्यक्ष युवा वैज्ञानिक आशुतोष पाठक जी ने बताया इस विज्ञान मेले में जिले के पं राम चरित्र मिश्र पी.जी. कालेज पड़ेला कादीपुर, हुबराजी देवी गर्ल्स इंस्टिट्यूट, पं राम चरित्र मिश्र I.T.I , सार्थक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, शंकर इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन, कादीपुर सुल्तानपुर, शांति देवी इंटरमीडिएट कॉलेज कादीपुर, सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र,छात्रा ,सरकारी, गैर सरकारी संस्थाएं, किसान, बाल वैज्ञानिक, युवा वैज्ञानिक, इन्नोवेटर आदि लोगों का जमावड़ा रहेगा। अखिल भारतीय विज्ञान दल की पूरी टीम कार्यक्रम के टीम लीडर हिमांशु पाल,अलीना सिद्दीकी, प्राची सोनी, अंजली यादव, शिवांशी सोनी के नेतृत्व में सुल्तानपुर जिले के गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक कर रही है। विज्ञान मेला का मूल्यांकन वैज्ञानिकों के विभिन्न पैनल द्वारा किए जाने की सूचना डॉ सुधीर कुमार शुक्ला प्रिंसिपल को कोऑर्डिनेटर, प्रोफेसर शोभित विश्वविद्यालय ने दिया है। और कहा यह विज्ञान मेला कई दिनों तक चलेगा जिसमें वैज्ञानिक व्याख्यान दिया जाएगा। इस विज्ञान मेला में देश के कोने-कोने से वैज्ञानिक इन्नोवेटर उपस्थिति होंगे। सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं के स्टाल लगाए जाएंगे। विज्ञान प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार गोल्ड मेडल एवं सर्टिफिकेट वितरित किया जाएगा। पं राम चरित्र मिश्र पी.जी. कालेज पड़ेला कादीपुर के प्रोफेसर रूबी तिवारी, मोहम्मद बादशाह, रविंद्र निषाद, पूजा वर्मा, रूबी त्रिपाठी, शालू सिंह, नम्रता श्रीवास्तव, शिवांगी शुक्ला, अमृता सिंह, सुप्रिया तिवारी, स्वाति गुप्त, मधु पांडे, श्री प्रभात वर्मा, आलोक तिवारी, बैजनाथ तिवारी, राहुल मौर्या ,शिव शंकर, अमानत अली, शिवम पांडे, आशीष शर्मा, शोभनाथ, प्रवीन, विजय कुमार, शुभम मिश्रा, प्रधानाचार्य संजय उपाध्याय आदि अध्यापक कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इस विज्ञान मेला में भारत सरकार के डॉ, वैज्ञानिक घनश्याम पांडे, अतुल द्विवेदी, काशी विश्वनाथ मिश्र, अंजनानंद त्रिपाठी प्रोफेसर दिव्य दर्शन तिवारी के साथ वैज्ञानिकों का जमावड़ा लग रहा है।